जाति वाद में अंधा हुआ समाज
हिन्दू भाइयों समय हो तो पूरा पढ़े कड़वा सत्य बताने जा रहा हूं मै उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद कोतवाली थाना बिलग्राम के पास मेरा गांव है विधान सभा 159 इस क्षेत्र में लगभग हर गांव में यादव मिलेंगे यादवों की संख्या काफी है और मै भी यादव हूं और किसी भी यादव ने न वेद पढे न पुराण पढे न कोई ग्रंथ पढ़ा लेकिन सारे यादव ये मानते हैं कि यादव और इस्लाम का सतयुग से रिश्ता है (मतलब यादव और इस्लाम एक ही वंश है) और जब ये पूछो कि कहां लिखा है तब सीधे झगड़ना और ये मानते हैं कि स्वर्ण इनके सतयुग से दुश्मन रहे लोगों की मानशिकता इतनी गिर गई की कल्पना नहीं कर सकते लेकिन इनकी जाति इतनी बड़ी की जो इस जाति मै जन्मा समझो वो भगवान है ये चीजे वही जान सकता जो इनके बीच में रहता है और ऐसे मानशिकता वाले यादव शायद यू पी बिहार में पाए जाते है सचाई ये है कि 4वेद 18पुराण अन्य किसी भी शास्त्र में इस्लाम का नाम निशान नहीं है केवल भविष्य पुराण में इस्लाम के उदय और अंत के बारे में लिखा है इस्लाम 1400 वर्ष पुराना है और सनातन आदि काल से महाराज यदु से यदुवंश चला और सैकड़ों पीढ़ी बाद भगवान कृष्ण ने इसी वंश में जन्म लिया और कृष्ण अपनी लीला करके चले गए उसके बाद 4000 वर्ष बाद इस्लाम का उदय हुआ अगर एक नेता आज बोल दे की सारे यादव नवाज पढ़ो तो ये उसी दिन शूरू कर देंगे मै अपने गांव में अकेला सनातनी हूं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आयुष्मान भव 🙏 जो व्यक्ति मेरी वेबसाइट पर visit करे भगवान उन्हें हमेशा खुश रखे